उत्तराखंड

उत्तराखंड में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज दो जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून की बारिश फिर जोर पकड़ सकती है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। बुधवार को भी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं। दून में मंगलवार को सुबह से चटख धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल मंडराने लगे। मौसम विभाग की ओर से पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो से तीन दिन प्रदेश में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहने के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का क्रम तेज होने की आशंका है। कोटद्वार क्षेत्र में भले ही बारिश न हो रही हो। लेकिन आमसौड़, दुगड्डा व ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में इस वक्त तेज बारिश हो रही है। वर्षा के कारण दुर्गा देवी मंदिर के समीप राजमार्ग बाधित हो गया है। भूस्खलन की जद में आए आमसौड़ के ग्रामीण भी घरों से बाहर निकल सुरक्षित स्थान की तरफ चले गए हैं। कोटद्वार में बारिश की संभावना है। बीती रात्रि को बारिश जोशीमठ क्षेत्र में बारिश मुसीबत साबित हुई है। मारवाड़ी नाले में मलबा पत्थर आने व भूस्खलन से मारवाड़ी पुल के पास अस्थाई उेरा बनाकर रह रहे नेपाली मजदूर दब गए। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि तीन घायल है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top