राजधानी देहरादून की निरंजनपुर सब्ज़ी मंडी लगातार सुर्खियों में रहती है. मंडी के भीतर फैली अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंडी का औचक निरीक्षण किया है. अधिकारी भले ही मंडी की तमाम खूबियां गिनाने का काम कर रहे हो.
लेकिन कृषि मंत्री के औचक निरीक्षण में सबकी पोल खुलकर सामने आ गई है. वहीं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को तत्काल सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही यह भी साफ कर दिया की वो दोबारा किसी भी दिन बिना जानकारी दिए यहां पर छापेमारी कर सकते है.
