KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. जानियेKVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार 11 अप्रैल 2022 को याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा ( KVS Age Limit ) छह साल की ही रहेगी.दरअसल, कुछ दिनों पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 5 वर्ष से बढाकर 6 वर्ष कर दिया था. इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि संगठन ने उम्र सीमा ( kendriya vidyalaya age limit ) बढाने का फैसला अचानक लिया है, जो अनुचित और मनमाना है. जस्टिस रेखा पल्ली ने याचिका पर सुनवाई की और याचिका खारिज कर दिया.