देहरादून । उत्तराखंड भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड यानी उपनल के माध्यम से अब उन लोगों को भी रोजगार मिलेगा । जिन लोगों को रोजगार की आवश्यकता है, और वह सैनिक पृष्ठभूमि से नहीं है । जी हां उत्तराखंड की त्रिवेंद्र कैबिनेट ने जहां इस फैसले पर मुहर लगाई थी, कि उपनल में रोजगार के द्वार सभी के लिए खोल दिए जाएंगे। वही अब अपर सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के द्वारा इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए । उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड को आदेश जारी किए गए हैं ,जिसके तहत उपनल के माध्यम से बेरोजगार हो चुके प्रवासियों के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देने के लिए कहा गया है। यहां तक की उपनल के माध्यम से स्वास्थ्य, हाउस कीपिंग, हासिपटैलिटी एवं तकनीकी आदि क्षेत्रों में मांग के समकक्ष रोजगार दिए जाने के निर्देश दिए गए है।
