देहरादून- उत्तराखंड से बड़ी ख़बर
11वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान राजेंद्र सिंह नेगी का मिला शव
पारिवारिक जनो ने की पुष्टि, कल देहरादून पहुँच सकता है शव
आठ जनवरी 2020 को डूटी पोस्ट से लापता हो गए थे नेगी
कश्मीर के अनंतनाग में वह पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे थे
इसी दौरान एवलांच में उनका पांव फिसला और वह पाक सीमा की तरफ गिर गए थे
लंबे समय से लापता होने के कारण सेना ने उन्हें कर दिया था शहीद घोषित
परिवार ने बिना शव देखे शहीद मानने से किया था मना
