देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। खतरे को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारों की बैठक लगातार जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज यानी गुरुवार शाम 4.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी साथ ही इसके उपायों पर मंथन किया जाएगा। इन सब के बीच एक चिंताजनक बात यह है कि देश के 300 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए।
इस दौरान 380 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) को पार कर गई है। देश में आज यानी गुरुवार को बुधवार की तुलना में 52,697 ज्यादा मामले सामने आए हैं, बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है। बता दें कि बुधवार को 9,55,319 सक्रिय मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक 126 मौतें मुंबई पुलिस में हुईं। राज्य पुलिस में अब भी कोरोना के 2,145 सक्रिय मामले हैं।
