देहरादून। प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों को 04जी कनैक्टीविटी से जोड़ा जा रहा है। इसका शुभारम्भ आगामी 08 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राजकीय महाविद्यालय डोईवाला से किया जायेगा।
आज उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 4जी कनैक्टीविटी को लेकर उच्च शिक्षा विभाग, प्रोद्योगिकी विभाग एवं आईटीडीए के साथ ही कार्यदायी संस्था रिलायंस जियो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस कार्यक्रम के तहत उद्घाटन अवसर पर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के दो-दो राजकीय महाविद्यालयों में एक साथ 4जी कनैक्टीविटी की शुरूआत की जायेगी। जिसमें राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के अलावा राजकीय महाविद्यालय चकराता, राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग (नैनीताल) और राजकीय महाविद्यालय गरूड (बागेश्वर) शामिल है।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नेटवर्किंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जो कि माह दिसम्बर तक प्रदेश के सभी 105 राजकीय महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टीविटी उपलब्ध करा दी जायेगी।
बैठक में आगामी 01 नवम्बर को दून विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले डाॅ0 भक्त दर्शन पुरस्कार समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के राजकीय महाविद्यालयों के चार शिक्षकों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डाॅ. भक्त दर्शन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। वहीं विभागीय अधिकारियों ने बताया की पुरस्कार समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।
बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन, सचिव आईटी आर.के. सुधांशु, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एम.एम. सेमवाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. ए. एस. उनियाल, सहायक निदेशक डाॅ. रचना नौटियाल, डाॅ. डी.सी. गोस्वामी, नोडल एडुसेट डाॅ. विनोद कुमार, डाॅ. दीपक कुमार पाण्डेय, सेक्शन आफिसर मयंक बिष्ट, स्टेट बिजनेस एनालिटिक्स रिलायंस जियो अमर नाथ ठाकुर, दीपक पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
