देहरादून– एलटी से पदोन्नत 3 प्रवक्ताओं की एससीईआरटी में गुपचुप तैनाती निरस्त करने के आदेश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को दिए हैं शिक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि एससीईआरटी के वर्ष 2013 में तय guideline को ही लागू किया जाएगा एलटी से पदोन्नत प्रवक्ताओं को काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर तैनाती में वरीयता देने का शासनादेश बीते दिनों जारी हुआ इस आदेश को दरकिनार कर शासन स्तर से जारी एक अन्य आदेश में एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नत 3 शिक्षकों मनोज शुक्ला, साधना डिमरी और अतुल जोशी को एससीईआरटी में तैनाती दी गई इसमें दो पहले से एससीईआरटी में तैनात थे जबकि अतुल जोशी को भीमताल से इस में भेजा गया पदोन्नत शिक्षकों को विद्यालय में भेजने से पहले इस तरह तैनाती देना शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को नागवार गुजरा सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने यह मुद्दा मंत्री के समक्ष उठाया इस पर मंत्री ने सभी तैनाती निरस्त करने के निर्देश दिए शिक्षा मंत्री के सामने राजकीय शिक्षक संघ ने एससीईआरटी के लिए वर्ष 2013 के शासनादेश के मुताबिक ढांचे को ही लागू करने की पैरवी की शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति देते हुए शिक्षा सचिव को निर्देश दिए शारीरिक शिक्षा को विषय के रूप में लागू करने पर भी सहमति दी गई यह तय हुआ कि भूगोल विषय के प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति जल्द कराई जाएगी विभाग हाईकोर्ट के फैसले की प्रति राज्य लोक सेवा आयोग को भेजेगा इसके बाद आयोग पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करेगा शिक्षा मंत्री ने बताया कि काउंसलिंग से पहले पद स्थापित किए गए शिक्षकों की तैनाती निरस्त करने व संस्कृत विषय में पदोन्नत शिक्षकों को तदर्थ से मौलिक नियुक्ति शीघ्र प्रदान करने की मांगों पर विभाग कार्रवाई करेगा एलटी से प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक पदों के लिए पदोन्नति जल्द कराने के निर्देश मंत्री ने दिए
एससीईआरटी में गुपचुप तैनाती निरस्त करने के आदेश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दिए
By
Posted on