देहरादून– राजकीय शिक्षक संघ ने सरप्लस शिक्षकों के पदों को समाप्त न करने की मांग की है प्रदेश महामंत्री सोहन सिंह मंजिला ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में L t कैडर के 2600 समाप्त किए गए थे कई जिलों में छात्र संख्या इसलिए भी कम है क्योंकि शिक्षक नहीं है अगर शिक्षक होंगे तो छात्र भी आएंगे इसलिए जहां शिक्षकों के पदों की कमी है वहां इन पदों को शिफ्ट कर दिया जाए मालूम हो कि सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग छात्र संख्या के आधार पर सर प्लस शिक्षक चिन्हित कर रहा है गढ़वाल और कुमाऊं में मात्रा करण के दौरान नौ सौ के करीब सर प्लस पद पाए गए हैं। “(सरकार ने तबादला एक्ट का कभी पालन नहीं किया एक्ट के प्रावधान आधे अधूरे लागू किए जाते रहे हैं अब अहरकारी सेवा की बंदिशों का असर शिक्षकों के प्रमोशन पर पड़ सकता है सरकार तत्काल संक्रमण काल की अवधि बढ़ाए ) ” डॉक्टर सोहन सिंह मान जिला प्रदेश महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ
राजकीय शिक्षक संघ की मांग सरप्लस पदों को ना खत्म किया जाए
By
Posted on