जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री ,सचिव विद्यालय शिक्षा ,राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को प्रेषित पत्र में वर्तमान में ऑडिट कराए जाने के आदेश को स्थगित कराए जाने की मांग की है ।
राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून के निर्देश के क्रम में जनपदों के ब्लाक मुख्यालयों में माह सितंबर 2020 में उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में जिला परियोजना अधिकारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में विद्यालयों के निर्माण कार्य सहित सभी मदों में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विद्यालयों को हस्तांतरित धनराशि का राज्य के विभिन्न विकास खंडों में अलग-अलग तिथि को सितम्बर माह में ऑडिट कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं उक्त आदेश से एक ब्लॉक में प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल ,अशासकीय विद्यालय तथा इंटर कॉलेज तक के लगभग 400 से 500 शिक्षकों के एकत्रित होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है जबकि वर्तमान में कोरोना के प्रदेश के अंदर रोज मामले लगातार बढ़ रहे हैं सचिवालय से लेकर निदेशालय एवं विभिन्न कार्यालयों में कोरोना से कर्मचारी ग्रसित हो रहे हैं सभी कार्यालयों में भीड़ कम करने के निर्देश दिए गए हैं।
परंतु राज्य परियोजना निदेशक ऑडिट कराने पर अड़े हुए है जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है हरिद्वार में ऑडिट टीम के एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके कारण सभी शिक्षकों को आइसोलेट होना पड़ा है तथा खंड कार्यालय को बंद करना पड़ा है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा महामंत्री राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने मांग की है कि वर्तमान में चल रहे ऑडिट को शीघ्र स्थगित किया जाए।
