उत्तराखंड एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। इसी के बीच उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। उत्तरकाशी के मोरी के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 30 बकरियों की मौत हो गई। बकरी पालकों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीड़िता ने जिला प्रशासन से क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। ये सभी लोग इन्ही बकरियों से अपना जीविकोपार्जन करते थे। गनीमत रही कि सभी लोग थोड़ा पीछे रहे। जिसके कारण बच गए नहीं तो आकाशीय बिजली की चपेट में चारो चरवाहे भी आ जाते। उनके बाल-बाल बचने के चलते अप्रिय स्थिति निर्मित होने से बच गई। वहीं, हादसे में किसानों की 30 बकरिया मरी है।
उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली ने ले ली 30 बकरियों की जान, मौके पर पहुंची राजस्व की टीम
By
Posted on