शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन ऑफिसर सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा पर उत्तरकाशी के बेसिक शिक्षा अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है. दरअसल शिक्षा मंत्री के लायजन अफसर पर आरोप लगाते हुए शिक्षा अधिकारी द्वारा लिखित एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रही है. जिसमें कहा गया है कि, मंत्री के स्टाफ ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली. पत्र में साफ़ लिखा गया है कि “देखते-देखते थप्पड़ पड़ जाता है, मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा तो तुम कुछ नहीं कर पाओगे।” बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को लिखी एक चिट्ठी में उनके लाइजन अफसर के खिलाफ कुछ इस तरह की शिकायत की है.

शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में उनके लाइजन अफसर पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह उन्हें नियम विरुद्ध पोस्टिंग के लिए दबाव डाल रहे थे. जब उन्होंने सेवा नियमावली का हवाला देते हुए ऐसा करने में असमर्थता जताई तो फिर उन्होंने अभद्रता करते हुए कहा कि “मुझसे इतना एटीट्यूड क्यों दिखा रहे हो ! जितना कहा जा रहा है उतना करें ” लाइजन अफसर इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि यह भी कह दिया कि “यहां पर देखते-देखते थप्पड़ पड़ जाता है मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा तो तुम कुछ नहीं कर पाओगे”
शिक्षा मंत्री के इस लायजन अफसर पर आरोप है कि उसने शिक्षा अधिकारी से बडकी उत्तरकाशी के स्थानीय सिरोर के बालिका स्कूल में एक अध्यापक को पदोन्नति के बावजूद यथा स्थान रखने के संबंध में बात की. लेकिन जब उन्हें नियमावली का हवाला देते हुए कहा गया कि, बालिका विद्यालय में केवल महिला अध्यापक ही पदस्थापित की जा सकती है,
इधर इस मामले पर लीपा पोती भी शुरू हो गई उत्तरकाशी के जखोल ज़िला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर शिक्षा अधिकारी को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं. जिला पंचायत सदस्य द्वारा पत्र में लिखा गया है कि शिक्षा अधिकारी छोटी छोटी बातों में खुद उलझ का रह जाते हैं.




