उत्तराखंड

देहरादून: सेंट जोजेफ्स स्कूल के परिसर में मिला लार्वा, नगर निगम ने 1 लाख रुपए का लगाया जुर्माना

डेंगू ना पनपे इसके लिए नगर निगम की टीमें फॉगिंग अभियान से लेकर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं. आशा कार्यकर्ताएं भी घर-घर जाकर मच्छर पनपने की जगहों को नष्ट कर रही हैं. इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल आज शहर के नामी स्कूल का नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया. इसी बीच स्कूल परिसर में लार्वा मिला, जिससे नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों तत्कालीन जिलाधिकारी सोनिका ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया था कि स्कूल में फूल अस्तीन के कपड़े बच्चे पहनकर आएंगे और स्कूल में साफ-सफाई रखी जाएगी. वहीं, अब जिलाधिकारी सविन बंसल ने बैठक लेते हुए डेंगू पर प्रहार की कवायद शुरू कर दी है. घर-घर सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए.

घर-घर सर्वेक्षण न किए जाने पर शिकायत के लिए नगर निगम और आपदा कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0135 2652571,मोबाइल नंबर 9084677355 और 9259412340 जारी किया गया है. इसके अलावा फॉगिंग और दवा के छिड़काव की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई और फॉगिंग और दवा छिड़काव की मशीनें स्वास्थ्य विभाग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. फंड्स उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी डीएम ने खुद ली है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून में वर्तमान में डेंगू के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आपदा प्रबंधन नियमों के अंतर्गत प्रत्येक परिसर का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत आज सेंट जोसेफ स्कूल राजपुर रोड के परिसर का निरीक्षण किया गया और निरीक्षण में स्कूल परिसर में जल भराव,गंदगी और लार्वा पाया गया. जिससे स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top