सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित देहरादून रोड पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का आवास है. शुक्रवार देर रात यहां तैनात सिपाही अमित कुमार (37) ने सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली. अमित की ड्यूटी एसएसपी आवास के पीछे पहरे पर लगी थी. गोली की आवाज सुनकर परिसर में भगदड़ मच गई. अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि अमित खून से लथपथ पड़ा था. जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सिपाही के साथियों ने बताया कि अमित कुमार ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था और कई बार मोटी रकम हार चुका था. इसके बावजूद वह इस लत से बाहर नहीं आ पाया और कर्ज लेकर भी खेलता रहा.
लगातार हारने के कारण वह मानसिक तनाव में था और लाखों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था. उसकी परेशानियां बढ़ती जा रही थीं, जिससे वह किसी से भी बात नहीं करता था. अमित मेरठ के बहसूमा गांव का रहने वाला था और काफी समय से मानसिक तनाव में था. पुलिस ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि सिपाही के मोबाइल को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस के अनुसार, अमित कुमार 2010 में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. नौकरी से पहले उसकी शादी शिल्पा से हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक, सिपाही अमित कुमार एसएसपी आवास पर अपनी ड्यूटी पर तैनात था.