उत्तराखंड

तो उत्तराखंड को गाली देने वाले चैम्पियन की बीजेपी में होगी घर वापसी

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जो भाजपा से निष्कासित किए गए थे उनकी पार्टी में वापसी हो सकती है जी हाँ भाजपा नेतृत्व सोमवार को इसका ऐलान कर सकता है इसके अलावा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को भी अभय दान मिल सकता है उधर पार्टी सूत्रों के अनुसार चैंपियन की वापसी को लेकर चल रही कसरत पर राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी नाराजगी जताई है लगातार विवादों में रहे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भाजपा ने पिछले साल 18 जुलाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया था शुक्रवार को पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में उनके मसले पर चर्चा की गई थी इसके अलावा विधायक देशराज कर्णवाल विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और महेश नेगी के मसले पर विचार विमर्श हुआ कर्णवाल को पार्टी ने 28 जुलाई को अनुशासनहीनता चरण के आरोप में नोटिस जारी किया था जिसका वह जवाब दे चुके हैं विधायक फर्त्याल हाल में एक सड़क निर्माण के मामले में असंतोष जाहिर करने की वजह से सुर्खियों में थे वही विधायक महेश नेगी पर एक महिला से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने चारों विधायकों को रविवार को देहरादून तलब किया था मगर विधायक चैंपियन व कर्णवाल अपना पक्ष रखने पहुंचे दोनों ने यमुना कॉलोनी स्थित निवास पर प्रदेश अध्यक्ष भगत से अलग-अलग मुलाकात कर अपनी सफाई पेश की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुताबिक दोनों विधायकों से बातचीत हो गई है केंद्रीय नेतृत्व से इस बारे में चर्चा कर सोमवार तक निर्णय ले लिया जाएगा विधायक की घर वापसी पर सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि जब विधायक चैंपियन को निष्कासित किया गया था तब परिस्थितियां दूसरी थी परिस्थितियां बदली हुई हैं वहीं चैंपियन की पार्टी में वापसी की कसरत को लेकर विरोध के स्वर भी उभर रहे हैं पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्य सभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से नाराज बताए जा रहे हैं सूत्रों ने बताया कि चैंपियन के मसले को नेतृत्व के समक्ष उठा सकते हैं। वही द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे भगत के अनुसार तिथि को लेकर गफलत के चलते रविवार को नहीं पहुंच पाएगी उनसे विस्तार से जानकारी ली जाएगी भगत ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है जांच में यदि नेगी पर आरोप सिद्ध होता है तो पार्टी उनके   खिलाफ कार्रवाई करेगी।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top