देहरादून से हावड़ा के बीच चलने वाली देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 13 जनवरी से चलेगी। इसके अलावा देहरादून से हावड़ा के लिए एक और स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के चलते इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते रद हुई ट्रेनों को महाकुंभ के लिए संचालित किया जा रहा है। इसमें गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 02328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 13 जनवरी से एक मई तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 02369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 02370 देहरादून-हावड़ा 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार व शनिवार को संचालित होगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक संचालित होगी। जबकि गाड़ी संख्या 03010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा 14 जनवरी से दो मई तक संचालित होगी। यह ट्रेन रोजाना आना-जाना करेगी।
