उत्तराखंड

121 फीट का रावण जलने को तैयार, जानिए पार्किंग और ट्रैफिक रूट प्लान

121 Feet Ravan Dahan in Dehradun: देहरादून में दशहरा पर्व की तैयारियाँ अपने चरम पर हैं। इस बार परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। आयोजकों और प्रशासन की मानें तो यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा हो सकता है।

रावण का 121 फीट ऊँचा पुतला, लंका के साथ होगा दहन

बन्नू बिरादरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रावण का 121 फीट, मेघनाद का 70 फीट और कुंभकरण का 75 फीट ऊँचा पुतला बनाया गया है। खास बात यह है कि इस बार किले रूपी ‘लंका’ का भी निर्माण किया गया है, जिसके आगे दो विशाल राक्षसों की मूर्तियाँ लगाई गई हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, CCTV से होगी निगरानी

एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, एक फुलप्रूफ सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है। हर गेट पर ड्यूटी चार्ट लगाया जाएगा, वीआईपी और आमजन की एंट्री अलग-अलग गेटों से होगी। सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र में बैरियर, CCTV कैमरे, और फ्लैग मार्च की व्यवस्था की गई है।

यातायात में बदलाव, दोपहर 12 बजे से कई मार्ग बंद

दशहरा महोत्सव के चलते परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शहर में यातायात पुलिस ने प्रमुख रूटों पर बदलाव किए हैं, ताकि भीड़ और ट्रैफिक जाम को नियंत्रित किया जा सके।

विक्रम-मैजिक और बस रूट में बदलाव

रूट 03, 05, 08, और 02 के विक्रम निर्धारित स्थानों से पहले ही वापस मोड़े जाएंगे।

क्लेमेंटटाउन, रायपुर, सहस्रधारा और राजपुर रोड की बस सेवाएं भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित होंगी।

पार्किंग व्यवस्था पर एक नज़र 

पार्किंग व्यवस्था आम जनता के लिए, रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, काबुल हाउस पार्किंग रखी गई है। वीआईपी और अधिकारियों के लिए मंच के पीछे, दून क्लब, स्मार्ट सिटी टिन शेड पार्किंग, वही वैकल्पिक पार्किंग स्थल सचिवालय, सुभाष रोड, जनपथ मार्केट, महिला पॉलिटेक्निक आदि रहेंगे।

आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे दोपहिया वाहनों का उपयोग करें, निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़ा करें, और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top