कृषि बिल को लेकर किसानों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन को मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी अपना समर्थन दे दिया है। अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए सरकार से किसानों के लिए कुछ करने की इल्तिज़ा की है।
आपको बता दे कि शुक्रवार को अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपने किसान भाइयों के कष्टों को देखकर मैं काफ़ी दुखी हूं। सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए। बता दें, धर्मेंद्र भले ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे हैं, मगर दिल से वो ख़ुद को किसान कहते रहे हैं। फ़िल्मी दुनिया से दूर धर्मेंद्र का अधिकांश समय अपने फार्म हाउस पर बीतता है, जहां वो खेती-बाड़ी का लुत्फ़ उठाते हैं और इसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ साझा भी करते रहे हैं।
