देश

खुशखबरी: रेलवे कर्मचारियों को जानिए कब से मिलेगा नाइट ड्यूटी भत्ता

भारतीय रेल (Indian Railways) के लाखों कर्मचारियों क बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रेलवे की तरफ से नाइट ड्यूटी भत्ते (Night Duty Allowance) के नियमों में प में बड़ा फैसला लिया गया था, जिसके तहत 43,600 रुपये से ज्यादा बेसिक सैलरी वाले रेलवे कर्मियों को यह लाभ नहीं मिल रहा था. लेकिन, अब जल्दी ही उन्हें ये अलाउंस मिलना शुरू हो सकता है. दरअसल, यह मामला इस समय वित्‍त मंत्रालय के पास विचाराधीन है और रेल मंत्रालय की तरफ से इस मुद्दे का जल्‍द हल निकालने की गुजारिश की गई है. सूत्रों के अनुसार, जल्द इस पर सकारात्‍मक फैसला हो सकता है.

3 लाख रेलवे कर्मचारियों को लगा था झटकादरअसल, रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक बड़े फैसले के बाद जिन रेलवे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 43,600 रुपये से ज्यादा है, उन्हें नाइट ड्यूटी अलाउंस (Night Duty Allowance) देना बंद कर दिया था. इस फैसले से करीब 3 लाख से अधिक रेल कर्मियों पर असर पड़ा. नाइट ड्यूटी भत्ता आवश्यक ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों, उसका संचालन करने वालों और मेंटनेंस आदि की ड्यूटी में लगे स्टाफ को दिया जाता है. 43600 रुपये बेसिक सैलरी से ऊपर वाले रेलकर्मियों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए रेल संगठनों ने इसकी फिर से बहाली को लेकर मांग भी उठाई है.रेलवे ने दी जानकारी.

रेलवे बोर्ड के सचिव ने हाल ही में एक पत्र जारी करते हुये कहा है कि रेल मंत्रालय की तरफ से पहले भी इस मुद्दे को उठाया गया है. और फिर इसे वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के पास सहमति के लिए बोर्ड के दिनांक 9.9.2021 और 23 नवंबर 2021 के कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से भेज दिया गया. सचिव की तरफ ने यह भी बताया कि व्यय विभाग ने दिनांक 16 दिसंबर 2021 के कार्यालय ज्ञापन की प्रति कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दी है. इतना ही नहीं, इस मुद्दे पर डीओपीटी को एक रेफरेंस दिया गया है और डीओपीटी से जवाब का इंतजार है.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top