उत्तराखंड

Kedarnath: हेली सेवा का फर्जी टिकट भेजकर पर्यटकों को बनाया ठगी का शिकार, रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा में संचालित हेली सेवाओं में टिकट बुकिंग को लेकर लगातार श्रद्धालुओं के साथ ठगी हो रही है। वर्तमान में ठगी करने वाले व्यक्ति ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने को लेकर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद के फाटा में सामने आया जहां पर शिकायतकर्ता कमलाकर रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ काया चोगले निवासी 301, सरस्वती अपार्टमेंट, केटमनीवली गांव, कल्याण ईस्ट, ठाणे, महाराष्ट्र ने चौकी फाटा पर शिकायत दर्ज की गयी उन्हें 10 मई को फाटा में एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम आशीष राजेन्द्र चौधरी बताया, जिसने उनको आश्वासन दिया कि वह उन लोगों को हैलीकॉप्टर के माध्यम से दर्शन करा देगा।

8 लोगों के टिकट बुक कराने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। इनके द्वारा प्रति व्यक्ति के ₹ 12500/- के हिसाब से ₹ 25000/- ऑनलाइन व ₹ 75000/- नगद कैश दिये गये। काफी इन्तजार करने के बाद भी इस व्यक्ति ने न तो इन लोगों को टिकट उपलब्ध कराये गये और न ही इनका पैसा वापस कराया गया, टाल-मटोल करता रहा व इनका फोन भी रिसीव नहीं किया गया।

इनकी शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर मु0अ0सं0 16/2023 धारा 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त आशीष राजेन्द्र चौधरी पुत्र राजेन्द्र एकनाथ चौधरी निवासी 39 दत्तवाड़ी महासोवा चौक सिंहगढ़ रोड़ थाना जिला पुणे, महाराष्ट्र को शेरसी से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे यदि हैलीकॉप्टर के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो वे इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा हेतु आई0आर0सी0टी0सी0 द्वारा जारी अधिकृत वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही अपनी टिकट बुक करें। अन्य वेबसाइट या इस प्रकार से टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देने वालों के फेर में न पड़े, अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top