प्रमुख सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन, देहरादून एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड के दिनांक 13.07.17 के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक / सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सी०आई०डी० [सेक्टर देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही है।विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही | श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, सी०आई०डी० उत्तराखण्ड देहरादून एन०एस०] नपव्यात के निकट पर्यवेक्षण व सैक्टर अधिकारी लोकजीत सिंह के निर्देशन में एस०आई०टी० द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के 25 शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को विभिन्न तिथियों को प्रेषित की गई थी। सैक्टर अधिकारी द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से पत्राचार करने पर 14 अन्य निम्न शिक्षकों के विरुद्ध दिनांक 09.07.2021 को एफ0आई0आर पंजीकृत किये जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई।1- कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०वि० जैली ब्लॉक जखोली जनपद सदप्रयाग
2- श्रीमती संगीता बिष्ट सहायक अध्यापिका ०प्रा०वि० [कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद
3- श्री मोहन लाल, सहायक अध्यापक, ००० सारी ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग
4 श्री महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्दी ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
रूदप्रयाग 5- राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारतांन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनिजनपद रूदप्रयाग
6 श्रीमती माया सिंह, सहायक अध्यापिका रा०प्रा०वि०] जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद7- विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
8- विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० मुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
9 श्री जगदीश लाल, सहायक अध्यापक रा जौला ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद
10- श्री राजू लाल प्रा०वि० जग्ग ब्लीक ऊखीमठ जनपद
11- श्री संग्राम सिंह, २०३० प्रा०चित स्यूर
रसाल ब्लॉक जखोली जनपद प्रयाग
12- सहायक अध्यापक श्री मलकराज पुत्र श्री शीला लाल रा०प्रा०वि० [जगोठ, ब्लॉक अगरतमुनि जनपद
13 सहायक अध्यापक श्री रघुवीर सिंह पुत्र श्री भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद सदप्रयाग
14 अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह रा०प्रा०वि० [रायडी ब्लॉक जखोली जनपद सदमाग अब तक की कार्यवाहीएस०आई०टी० द्वारा अब तक फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु 120 रिपोर्ट महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को प्रेषित की गई है जिनमें से 68 अभियोग | 80 शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की जा चुकी है।
वर्ष 2012 से 2016 तक में नियुक्त कुल 9002 शिक्षक जोकि जांच के दायरे में है उनके नियुक्ति सम्बन्धी कुल अभिलेख 64641 है जिनमें से 35722 अभिलेखों का सत्यापन कराया जा चुका है। शेष 28919 अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में एस०आई०टी० में श्री लोकजीत सिंह के निर्देशन में 08 निरीक्षक (04 देहरादून सेक्टर में तथ 04 हल्द्वानी सैक्टर में नियुक्त है।