बीजेपी संगठन के भी गजब हाल हैं कभी कार्यसमिति की बैठक दिन में घोषित करते हैं कि सोमवार को आयोजित की जाएगी वही शाम होते होते कार्यकारिणी की बैठक स्थगित भी कर दी जाती है इसके पीछे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अस्वस्थ होने को कारण बताया जाता है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बंशीधर भगत तो कोरोना पॉजिटिव शुक्रवार रात को ही आ गए थे तो क्या भाजपा प्रदेश संगठन को यह बात रविवार शाम को लगी साफ है जब सबको पता है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीमार हैं तो फिर पार्टी संगठन ने दिन में बैठक की घोषणा क्यों की और शाम होते होते इसको स्थगित भी कर दिया गया इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़ने वाले थे लेकिन अब जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तब कार्यकारिणी बुलाई जाएगी आइए आपको बताते हैं बीजेपी संगठन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यकारिणी स्थगित होने के क्या कारण बताए हैं “””भाजपा प्रदेश कार्यसमिति जो 31 अगस्त को होनी थी स्थगित कर दी गई है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत की अस्वस्थता के कारण स्थगित किया गया है। भगत कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यहाँ चिकित्सालय में भर्ती हैं। प्रदेश कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ही करते हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कार्यसमिति बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब कार्यसमिति की बैठक भगत के स्वस्थ होने पर की जाएगी।”””
बीजेपी कार्यकारिणी दिन में हुई घोषणा शाम होते होते हुई स्थगित
By
Posted on