ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शशांक को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया. आरोपी ने बेऊर जेल से ही ज्वैलरी शोरूम में डकैती की साजिश रची थी. आरोपी पटना बेऊर जेल से संचालित डकैती गिरोह का सरगना भी है. अब दून पुलिस ने आरोपी को पटना कोर्ट में पेश तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ला रही है. इसके अलावा गुजरात से एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. इस तरह से अभी तक डकैती मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गौर हो कि बीती 9 नवंबर 2023 को रिलायंस शोरूम लूट की घटना हुई थी. इस डकैती मामले में अब देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते मास्टरमाइंड शशांक निवासी सहरसा, बिहार को कल देर रात पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ही बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची थी. घटना में शामिल आरोपियों को घटना से पहले वाहन, असलहे और अन्य सामान उपलब्ध करवाए थे.




