उत्तराखंड

अब इन पदों पर उत्तराखंड में होंगी भर्तियां , जुट जाईए तैयारी में

कोरोना संक्रमण के खौफ को पीछे छोड़ते हुए उत्तराखंड के 90,224 अभ्यर्थी अगले दो महीने के दौरान विभिन्न विभागों में रिक्त 1,124 से अधिक पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर से लिखित परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी कर रहा हैं। अकेले दून के चार बड़े कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी व श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज से ही करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं इन प्रतियोगी परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। रिक्तियों के लिए विज्ञापन सरकार ने कोरोना संक्रमण से पहले यानी फरवरी माह से पहले जारी कर दिए थे। लिखित परीक्षा की तिथि घोषित होती, इससे पहले मार्च में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन शुरू हो चुका था। जिससे सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। अब फिर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आगामी अक्टूबर से दिसंबर के बीच इन8 परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी में हैं।
आयोग इन लिखित परीक्षाओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कराने पर विचार कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न विवि में स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के बाद अब आयोग के समक्ष प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाने की बहुत बड़ी चुनौती नहीं हैं। केवल कारोना संक्रमण को लेकर तैयार गाइडलाइन का परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह पालन करना होगा।
बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में अभी तक नौ विभागों में भर्ती प्रक्रिया लंबित चल रही है। इन पदों के लिए 1.75 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार दिसंबर तक छह विभागों में रिक्त चल रहे पदों के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग पहले उन विभागों के लिए भर्ती परीक्षा को प्राथमिकता दे रहा है, जिनमें रिक्तियां कम हैं। इन परीक्षाओं के आयोजन से आयोग को कोरोनाकाल में परीक्षा कराने का अनुभव भी मिल जाएगा। इसके बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी बड़ी भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कई शिक्षा संस्थानों में हो चुकी हैं परीक्षाएं
डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच अभी तक जेईई, पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, विभिन्न विवि की स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के अलावा सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं तक हो चुकी हैं। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं को देने में छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशान नही होगी। केवल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरूरी है। दून विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व रिसर्च स्कॉलर सत्येंद्र चौहान ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर अपना समर्थन दिया है।
इस तरह हैं विभागों में रिक्त पद व प्राप्त आवेदन
विभाग के पद का नाम, रिक्त पद, आवेदन पत्र
-सहायक कृषि अधिकारी-वर्ग तीन, 280, 2,175
-सहायक लेखाकार (जीबी पंत कृषि विवि), 93, 8,350
-पशुधन प्रसार अधिकारी, अधिदर्शक, निरीक्षक रेशन, 151, 23,199 -कनिष्ठ अभियंता (सिविल),221, 19,000
– आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही, 127, 30,000
– कनिष्ठ अभियंता (विद्युत एवं
यांत्रिकी), 252, 7,500

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top