देहरादून— भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू सेल्फ क्वारंटाइन हुए हैं। दिल्ली से यहां आने के मद्देनजर राज्य की व्यवस्थाओं के अनुरूप यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री के अनुसार इसी वजह से उन्हें रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी जाजू का कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा।दरअसल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था। इसमें रुड़की के महापौर और 12 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश प्रभारी जाजू सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचे, मगर वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए
दिल्ली से देहरादून पहुँचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी हुए self-quarantine
By
Posted on