उत्तराखंड

आज उत्तराखँड के 4 जिलों में होगी आफत की बारिश, Char Dham यात्रियों को सतर्कता बरतने की सलाह

Uttarakhand Weather News Today: बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में शुक्रवार को पहली से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।पहाड़ से तराई भाबर तक बृहस्पतिवार को बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। तराई में जलभराव और पहाड़ों पर जगह-जगह 57 सड़कें बंद हो गईं।

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में शुक्रवार को पहली से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। चारों जिलों के जिलाधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश भर में भारी बारिश के आसार हैं हंसकर कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में स्कूल और आगनबाडी बंद किए गए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर हरिद्वार सहित अन्य पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही गुरुवार को हुई बरसात ने ही आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है नदियां, नहर, नाले और गधेरे उफान पर हैं। लिहाजा एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन सभी को एलर्ट मोड पर रखा गया है।

हालांकि प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य स्टाफ को स्कूल जाना होगा।बागेश्वर में पांच, अल्मोड़ा में नौ, चंपावत में सात, पिथौरागढ़ में 13 और नैनीताल में 23 सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रसोई गैस, खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के दूध और सब्जी उत्पादक अपने उत्पादों को बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

डीडीहाट के ग्राम सभा खोली भातड़ में मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। भूस्खलन के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग एक घंटे बंद रहा। धारचूला के दारमा घाटी में चल गांव को जोड़ने वाली धौली नदी किनारे लगी ट्रॉली बह गई है। इस कारण 50 परिवारों का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। नालों के भी रौद्र रूप धारण करने से कीड़ा जड़ी दोहन करने गए 25 लोगों को जान जोखिम में डालकर गांव पहुंचना पड़ा। ठुलीगाड़ से जौलजीबी के लिए जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर चरण मंदिर के पास मलबा गिर गया। भूस्खलन से पुनाबे-सिप्टी सड़क के बंद होने से 40 से अधिक छात्र-छात्राएं सिप्टी जीआईसी नहीं पहुंच सके। मार्ग बंद होने से पूर्णागिरि धाम क्षेत्र और आसपास के गांवों का टनकपुर से सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।अल्मोड़ा में सड़कें बंद होने से 40,000 की आबादी परेशान है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भौर्या मोड़ के पास थुवा की पहाड़ी से सुबह 10:30 बजे सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर और बोल्डर आ गए जिससे तीन घंटे तक यातायात ठप हो गया। नैनीताल में पर्यटक गतिविधियां भी दोपहर तक ठप रही और पर्यटक स्थलों में सन्नाटा परसा रहा। नैनीताल में राजभवन रोड का 20 मीटर हिस्सा दरक गया। सुरक्षा के लिहाज से राजभवन रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद करा दी गई है। रामनगर में ढेला और टेढ़ा नाले पर बहाव पर आने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ।तराई में भी झमाझम बारिश हुई है। रुद्रपुर में कॉलोनियों में पानी भर गया। काशीपुर में सबसे अधिक 128 मिमी तो सितारगंज में सबसे कम दो मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top