देहरादून—– ऊधमसिंहनगर जिले के कप्तान पद से हटाए गए आईपीएस अफसर बरिंद्रजीत से अब हाईकोर्ट की शरण ली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
ऊधमसिंह नगर जिला इस समय खासी चर्चा में है। जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैऱवाल के हटने के बाद जहां विधायक राजेश शुक्ला के समर्थक जश्न कर रहे हैं हैं वहीं अफसरशाही इसे अपनी जीत मान रही है। इसी बीच ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रहे बरिंदरजीत सिंह ने एक और धमाका किया है। उन्होंने खुद को इस पद से हटाए जाने के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका कर दी है। इस पर हाईकोर्ट से सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है ,यहां बता दें कि सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें चल रहीं थी कि ऊधम सिंह नगर के भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को इस अफसर ने बताया था कि सरकार कैसे चलती है इसके तत्काल बाद ही एसएसपी को हटा दिया गया था
