आईपीएस (एसपीएस) असीम श्रीवास्तव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूर कर लिया गया है। गृह सचिव नीतेश कुमार झा ने इस बाबत राजभवन की मंजूरी के बाद आदेश जारी कर दिया है। असीम श्रीवास्तव 15 अगस्त तक राजभवन में एडीसी के पद पर तैनात थे।असीम श्रीवास्तव 1998 में यूपी के समय राज्य पुलिस सेवा में भर्ती हुये थे। राजधानी दून व हरिदार के एसपी सिटी रह चुके है। पुलिस महानिदेशक के सहायक के साथ साथ फिर भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर एनआईए भी गये थे।
इस IPS ने छोड़ दी नौकरी इस्तीफा मंजूर
By
Posted on