उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार आईपीएएस अभिनव कुमार को सौंपा गया है। आईपीएस दीपम सेठ व पीवीके प्रसाद भी इस पद के लिए दावेदार थे, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अभिनव कुमार पर भरोसा जताया है। 53 साल के अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस हैं। जो कि 1 दिसंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। अभिनव कुमार खुफिया विभाग के चीफ भी बने रहेंगे। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है कि उत्तराखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशकअशोक कुमार, (आई०पी०एस० आर०आर०-1989) के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर 30.11.2023 के बाद सेवानिवृत्त होने के चलते अभिनव कुमार (आई०पी०एस० आर०आर०-1996) अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, उत्तराखण्ड को दिनांक 01.12.2023 से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
1996 बैच के IPS अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में सेवा दी। जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। उत्तराखंड गठन के बाद अभिनव कुमार यहां आ गए थे। वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने। उत्तराखंड का नया पुलिस मुखिया कौन होगा। इसको लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ था। 30 नवम्बर को वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उत्तराखंड में राज्य गठन 2000 से अब तक 11 डीजीपी बन चुके हैं। वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार 11वें डीजीपी हैं। उनके बाद राज्य में 12वें डीजीपी को जिम्मेदारी मिलनी है। 30 नवम्बर वर्तमान डीजीपी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।




