खेल

IPL 2022 Mega Auction: अनसोल्ड रहे सुरेश रैना ने की बीसीसीआई से खास अपील

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में 12 और 13 फरवरी को समाप्त हुआ. इस निलामी में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) सबसे महंगे (15.25 करोड़) बिके. सभी टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे इन पर 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. लेकिन मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला.

इससे निराश रैना ने बीसीसीआई से खास अपील की है.मेगा ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा हैरानी उस वक्त हुई जब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम सामने आया और किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदने के लिए हाथ नहीं उठाया. सभी क्रिकेट फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सुरेश रैना को कम से कम आखिरी दौर में जरुर खरीदेगी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. रैना को नहीं खरीदने पर सीएसके की जमकर किरकिरी भी हुई. इस पर फ्रेंचाइजी के सीईओ ने सफाई देते हुए कहा था कि सुरेश रैना वर्मान परस्थितियों में फिट नहीं बैठ पा रहे थे. वहीं, अब सुरेश रैना ने बीसीसीआई से एक अपील की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीसीसीआई (BCCI) से अपील की है. रैना का कहना है कि बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को बाहरी लीग खेलने की अनुमति दे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसके अलावा जिनको आईपीएल में भी नहीं खरीदा गया है. ऐसे में देखना है कि सुरेश रैना की ये अपील बीसीसीआई मानती है कि नहीं. फिलहाल बीसीसीआई किसी बी इंडियन प्लेयर को बाहरी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है. अमेरिका की तरफ से खेलने के लिए पूर्व भारतीय प्लेयर उनमुक्त चंद ने रिटायरमेंट लेकर अमेरिका में जा बसे जहां लीग क्रिकेट खेल रहे हैं.

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफलती की वजह से ही ‘मिस्टर आईपीएल’ की उपाधि दी गई है. कभी सुरेश रैना रन बनाने के मामले में सभी खिलाड़ियों से काफी आगे थे. हालांकि, एक तरफ आईपीएल 2020 में नहीं खेलने और आईपीएल 2021 में फ्लॉप रहने की वजह से रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय दिग्गजों से पिछड़ गए. . बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास में 205 मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. रैना से आगे विराट कोहली (Virat Kohli) (6283), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (5784) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (5611) हैं. आईपीएल में रन बनाने के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top