खेल

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में कहा अलविदा

103 टेस्ट, 7195 रन- पुजारा ने अपने शानदार करियर को कहा अलविदा

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर और भावनाओं को साझा किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बिताए अपने समय को “जीवन का सबसे खास अनुभव” बताते हुए टीम, परिवार और समर्थकों का धन्यवाद किया।

राजकोट के छोटे शहर से उठकर भारतीय क्रिकेट में अपना नाम रोशन करने वाले पुजारा ने पोस्ट में लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर मैच में अपनी पूरी मेहनत देना उनके लिए यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, “हर अच्छी चीज का अंत होता है, और इसी भाव के साथ मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ।”

पुजारा ने अपने पोस्ट में बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ, टीम, कोच, मार्गदर्शकों और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने परिवार, पत्नी पूजा और बेटी अदिति के योगदान को भी बेहद अहम बताया और कहा कि अब वह अपने जीवन के अगले चरण में उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पुजारा ने 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 176 पारियों में 7195 रन, 19 शतक और 35 अर्धशतक बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा। वनडे में उनका औसत 39.24 रहा। आईपीएल में उन्होंने 30 मैचों में 390 रन बनाए।

पुजारा का अंतिम टेस्ट जून 2023 में इंग्लैंड में खेला गया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में पुजारा इंग्लैंड दौरे पर कमेंट्री करते भी नजर आए थे।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top