एडम जांपा और एलेक्स कैरी की टीम में वापसी
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है और अब उसकी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की जाए। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का वनडे रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं रहा है, लेकिन टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान में उतरने को तैयार है।
पर्थ में बारिश बनी थी विलेन, एडिलेड में साफ मौसम की उम्मीद
पर्थ में खेले गए पहले वनडे को बारिश ने काफी प्रभावित किया था और 26-26 ओवरों के मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बार एडिलेड में मौसम विभाग ने बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है, जो भारतीय टीम के लिए राहत की बात है।
सभी की निगाहें एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी, जो पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए नेट्स पर जमकर तैयारी कर चुके हैं।
गेंदबाजों पर भी दारोमदार
पहले मैच में भारतीय गेंदबाज भी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को कम लक्ष्य का बचाव करना पड़ा, जो आसान नहीं था। एडिलेड में भी स्थिति बहुत अलग नहीं होगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।
हालांकि, एडिलेड की पिच पर बल्लेबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछालभरी विकेट पर रन बनाना अब भी बड़ी चुनौती होगी।
टीम में बदलाव की संभावना कम
टीम इंडिया अपने संयोजन में बदलाव करे, इसकी संभावना कम दिखाई देती है। वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन एडिलेड की छोटी बाउंड्री को देखते हुए यह बदलाव मुश्किल माना जा रहा है। अगर अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत पड़ी तो किसी तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया को जांपा और कैरी से मजबूती
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन को रिलीज कर दिया है। वहीं, एडम जांपा अपने बच्चे के जन्म के बाद टीम में लौट आए हैं।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की भी वापसी हुई है। माना जा रहा है कि जांपा को सीधे प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा, जिससे कंगारू टीम का स्पिन अटैक और मजबूत हो जाएगा।
मैच से जुडी जानकारियां
स्थान: Adelaide Oval, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया
दिनांक और समय: गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025; शुरुआत भारतीय समयानुसार 9:00 AM IST से होगी।
टीवी चैनल: भारत में यह मैच Star Sports नेटवर्क पर प्रसारित होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: भारत में Jio Hotstar ऐप या वेबसाइट पर देखा जा सकता है।


