उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से टकराया सांड, इंजन के नीचे फंसा, पुलिस जवानों ने लोगों की मदद से निकालाट्रेन से टकराने के बाद एक सांड इंजन के नीचे फंस गया। हादसा श्यामपुर फाटक से 300 मीटर आगे हुआ। पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के नीचे फंसे सांड को बाहर निकाला।हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से एक सांड फंस गया। ट्रेन से टकराने के बाद सांड इंजन के नीचे फंस गया।
श्यामपुर फाटक से 300 मीटर आगे रविवार को यह हादसा हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद श्यामपुर चीता पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रेन के नीचे फंसे सांड को बाहर निकाला। श्यमापुर क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। तेज रफ्तार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक सांड आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बामुश्किल ट्रेन को रोका, इसके बाद आरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन के नीचे फंसे सांड को बाहर निकाला।इस दौरान सांड की मौके पर ही मौत हो गई।
