उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। होली के पहले मौसम में एक बार फिर बदलाव हो रहा है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने केवल तीन जिलों में कुछ क्षेत्रों के लिए हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इन जिलों में भी बारिश की मात्रा काफी कम रहेगी और अधिकतर समय मौसम खुला रहेगा। प्रदेश के बाकी जिलों में किसी तरह की मौसम में बदलाव को लेकर संभावना व्यक्त नहीं की जा रही है। प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने से राज्य वासियों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी। इसके चलते मैदानी जनपदों में लोगों को दिन के समय गर्मी का एहसास हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है, जिससे तपिश बढ़ने की आशंका है। चमोली जिले में सोमवार को एक बार फिर मौसम ने दोपहर बाद करवट बदला है। शाम को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गौरसों में बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा हुई है। सोमवार को चमोली जनपद में जहां सुबह से धूप खिली रही। वहीं दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे। शाम को हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ, गौरसों में बर्फबारी के साथ निचले स्थानों में वर्षा हुई है। जिससे एक बार फिर ठंड महसूस होने लगी है।