Uttarakhand Weather Update: इस मानसून में प्रदेश वासियों को आपदा ,भूस्खलन, अतिवृष्टि और मैदानी जिलों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड के लोगों को आज भी राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के चार जिलों में आज भारी बारिश होने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कल से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। भारी वर्षा से हो रही तमाम तरह की परेशानियों से अब निजात मिलने की संभावना बन रही है। रविवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। शनिवार को कुमाऊं मंडल के छह जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर वर्षा हो सकती है। इस दौरान गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं बादल छाये रहने और हल्की वर्षा के आसार हैं।
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया अगले 8 से 10 दिन प्रदेश में कोई सिग्निफिकेंट वेदर एक्टिविटी की संभावना नहीं है। अगले कुछ दिन उत्तराखंड का मौसम साफ रहेगा। ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्री यात्रा में जा सकते हैं। आने वाले 8 से 10 दिनों में मौसम के अलर्ट को लेकर वार्निंग जारी होने की संभावना नहीं है। बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही थी। इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन बारिश से 26 तारीख से लेकर अगले 10 दिनों तक उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद मॉनसून धीमा पड़ जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में जुलाई में 552.7 एमएम बारिश हुई थी जो सामान्य से 32 फीसदी अधिक है। जबकि, 25 अगस्त तक 342.3 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से पांच फीसदी अधिक हैं।
