टिहरी जनपद देर रात से हो रही भारी बरसात के चलते लोगों के लिये मुसिबत बनी है। भारी बारीश के कारण टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के दिखोलगांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते घर में रहने वाले परिवारजनों की बाल-बाल जान बच गई है। लेकिन घर में रखा सामान पूरी तरह से मलबे में दब गया है।
घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन करने में जुट गई है प्रभावित परिवार को गांव में भी अन्य भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही भारी बारिश से जनपद में 2 स्टेट हाईवे सहित 20 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बाधित हो गये है।लंबगांव-मोटणा-घनसाली तथा नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी बोल्डर और मलबा आने से बाधित हो गये।
