उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हरिद्वार में छापा मारा है. जिसमें चार करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ सात लोग को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में एसटीएफ ने 4 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी का बरामद किया है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह रकम आरबीआइ के एक कर्मचारी को देनी थी, बदले में उन्हें पांच प्रतिशत नई करेंसी दी जानी थी. गिरफ्तार व्यक्तियों की बात कितनी सही है, पुलिस इसका पता लगा रही है. फिलहाल ज्वालापुर थाने में आरोपितों से पूछताछ जारी है.
इस कार्रवाई में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने चुनाव को देखते हुए इनकम टैक्स ब्लैक मनी हवाला आज आदि पहलुओं पर भी गंभीरता से पूछताछ करते हुए सभी एजेंसीज को सूचित कर दिया है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.