चमोलीः उत्तराखंड में चारधाम के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जारी है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी व वर्षा के बाद यात्री सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है। हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी होने के चलते प्रशासन ने यात्रा पर लगाया ब्रेक है। हेमकुंड साहिब में 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया है।
हेमकुंड से दोपहर बाद सभी तीर्थयात्रियों को घांघरिया लाया गया। हालांकि हेमकुंड साहिब में किसी भी यात्री को रुकने की इजाजत नहीं है। यात्री शाम तक बेस कैंप घांघरिया लौट जाते हैं। चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर घांघरिया और गोविंदघाट में रोका गया है। मौसम साफ होते ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड की तरफ भेजा जाएगा। वहीं, पुलिस ने खराब मौसम के चलते ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से फिलहाल आगे की यात्रा न करने की अपील की है।


