हरिद्वार में रविवार देर रात एनकाउंटर में जूलरी शॉप लूट केस के आरोपी का एनकाउंटर हो गया। एनकाउंटर में लूट कांड का आरोपी ढेर हो गया। हालांकि, इस दौरान उसका साथी फरार हो गया। दोनों बदमाशों की संलिप्तता पिछले दिनों रानीपुर मोड़ स्थित जूलरी शोरूम डकैती केस में थी। हरिद्वार पुलिस लगातार डकैती कांड के आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी क्रम में यह एनकाउंटर हुआ है। पुलिस को घटनास्थल से लाखों रुपये के आभूषण भी मिले हैं। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि मरने वाले वाले बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
हरिद्वार पुलिस की ओर से रविवार रात बहराबाद क्षेत्र के कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। इसके बाद बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर सरेंडर करने की जगह फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। बदमाशों पर फायरिंग होने लगी। एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया है।
बदमाश के घायल होने के बाद उसका दूसरा साथी फरार हो गया। एनकाउंटर की सूचना पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फरार बदमाश की तलाश में कुछ और टीमों को दौड़ाया। इस बीच घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि मारे गए बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था। फरार साथी को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है। जूलरी शॉप डकैती केस में पांच बदमाश शामिल थे।
दरअसल, एक सितंबर को रानीपुर स्थित बालाजी ज्वेलरी शोरूम में घुसकर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने डकैती कांड को अंजाम दिया था। दिनदहारे बदमाश जूलरी शॉप में घुसे। मिर्ची स्प्रे छिड़कर कर शॉप के कर्मचारियों को अचेत कर दिया। बंदूक की नोक पर लाखों रुपये के जेवर की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इनमें से दो को पुलिस ने घेरा था, जिनके साथ एनकाउंटर शुरू हो गया।