IPL STAR रिंकू सिंह आजकल उत्तराखंड के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट गोल्ड कप के 39वें संस्करण को खेलने देहरादून आए हुए हैं, बीते आईपीएल में रिंकू का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसके बाद हर कोई रिंकू की ताबातोड़ बल्लेबाजी का फैन हो गया है। इसी कड़ी में रिंकू सिंह ने देहरादून एसएसपी कार्यालय जाकर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर से मुलाकात की । इस मौके पर एसोसिशन सचिव महिम वर्मा भी मौजूद रहे ।
