उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. राजधानी देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बन रही है। ऐसे में सरकार, शासन, प्रशासन और पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग सख्त रुख अपना रहे हैं. इसी कड़ी मे वन अनुसंधान संस्थान देहरादून एफआरआई (FRI) के गेट एक बार फिर पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. 7 जनवरी 2022 से अगले आदेश तक एफआरआई पर्यटकों के लिए बंद रहेगी.
बता दें कि मैदानी जिलों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. आज बुधवार से भी ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोई भी जिला कोरोना से अछूता नही है. अब जैसे ही कोरोना के मामले फिर से बढ़े तो एतियाहत के तौर पर एफआरआई प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए संस्थान को बंद करने का निर्णय लिया है. 7 जनवरी से अगले आदेश तक एफआरआई के गेट पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे.
गौरतलब है कि बीते दिनों वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद एफआरआई को बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद पिछले साल 13 दिसंबर को एफआरआई को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. जिसे दुबारा बंद कर दिया गया है.