उमराह के लिए गए भारतीयों की बस हादसे का शिकार, पीएम मोदी ने जताया दुख; दूतावास अलर्ट पर
रियाद। सऊदी अरब में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। उमराह के लिए गए यात्रियों को ले जा रही बस मदीना के पास एक तेल टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, 40 से अधिक भारतीय यात्रियों की मौत की संभावना है, जिनमें कई हैदराबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।
बस और डीज़ल टैंकर की जोरदार टक्कर, आग की लपटों में घिरी बस
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मक्का से मदीना जा रही बस मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास/मुफरिआत क्षेत्र में एक डीज़ल टैंकर से जा टकराई। हादसा तड़के करीब 1:30 बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे कई लोग बच नहीं सके। घटना की भयावहता इतनी थी कि कई शवों की शिनाख्त करना भी मुश्किल बताया जा रहा है। शुरुआती अनुमानों में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल माने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, दूतावास सक्रिय
हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पीएम ने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दाह का महावाणिज्य दूतावास लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। भारतीय अधिकारी सऊदी अरब प्रशासन के संपर्क में हैं और अपडेट जुटा रहे हैं।
तेलंगाना सरकार भी हरकत में
तेलंगाना सीएमओ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तुरंत हादसे से संबंधित सभी विवरण एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मृतकों और घायलों में हैदराबाद के कितने लोग शामिल हैं। राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से नियमित संपर्क बनाए रखने को कहा है। सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के भी आदेश दिए गए हैं ताकि परिजनों तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके।
महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दाह स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24×7 सहायता के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है। पीड़ितों से जुड़े परिवार इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
टोल फ्री: 8002440003
ओवैसी ने भी जताई चिंता, दूतावास से मांगी जानकारी
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि उन्होंने शहर की दो ट्रैवल एजेंसियों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों से जानकारी मांगी है। सांसद ने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबु मैथ्यू जॉर्ज ने उनसे संपर्क में रहते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
विदेश मंत्री जयशंकर और केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने दी प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर है और दूतावास हादसे से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी संवेदना जताते हुए कहा कि दूतावास अधिकारी पीड़ितों और उनके परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने में जुटे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है:
हेल्पलाइन नंबर:
8002440003 (टोल फ्री)
0122614093
0126614276
0556122301 (व्हाट्सऐप)




