देहरादून राजधानी के डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव के अल्टीमेटम का असर समय से पहले ही दिखना शुरु हो गया है। जिलाधिकारी ने साफ किया था कि एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देते हुये सरकारी संपत्तियों पर किये गये कब्जों के मामलो में एक्शन करना शुरु कर दें। इसी कडी में जिला प्रशासन की टीम ने माजरीग्रांट में छह बीधा बेशकीमती भूमि पर तारबाड कराते हुये कब्जा लिया है। मा्मले में मुकदमा दर्ज कराने की भी तैयारी है।
अभी बहुत बडा एक्शन होना है।
राजधानी में सरकारी जमीनों को निगल चुके माफिया व इनसे सांठगांठ रखने वालों के लिये आने वाले दिन अच्छे नही होगें। डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव जल्द ही मांगी गई रिपोर्ट की समीक्षा करने वाले है इसके लिये जिले की सभी तहसीलों से रिपोर्ट मंगा ली गई है। रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के साथ ही खर्च की वसूली व मुकदमा दर्ज कराये जाने की भी कार्रवाई हो सकताी है। सूत्रों की मानें तो प्रशासन के पास कुछ ऐसे नामों की भी जानकारी आई है जो आदतन ऐसे घंधो में शामिल रहे है। बरहाल आज हुई बडी कार्रवाई से इतना तय है कि आने वाले दिनों में सरकारी लैंडबैंक और मजबूत होने जा रहा है।
देहरादून में अब इन अवैध कब्जों पर चलेगा हथौड़ा
By
Posted on