यह मामला उत्तरकाशी के बड़कोट का है। जहाँ शिक्षक बच्चों का हाथ पकड़कर उफनता हुआ नाला पार करा रहे हैं। बरसात में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं।
उत्तरकाशी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिस आम लोगो के लिए मुसीबत पैदा कर रही है, यमुनाघाटी में यमुनोत्री हायवे से लेकर गावं गावं में किसानो के उपजाऊ खेत गदेरे का रूप ले गए है तो सड़के लबालब होकर बरसाती पानी सड़को में बह रहा है पहली तस्वीर यमुनोत्री हायवे नौगावं स्थित पुलिस चौकी के पास गदेरे की है जहा बारिश के बाद मलवा इतना ज्यादा हो गया कि करीब तीन घंटे तक यातायात रोकना पड़ा देखते ही देखते हायवे में मलवा इतना ज्यादा जमा हो गया कि जेसीबी की मदद से मलवे को हटाना पड़ा इसके साथ ही NH123 हायवे में डामटा के पास भूस्खलन होने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
जिसे NH विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों की मदद से खोला जा रहा है, दूसरी तस्वीर नौगावं ब्लॉक के गढ़ खाटल क्षेत्र की है जहा मप्पा खड्ड में बारिश का पानी इतना ज्यादा हो गया कि आसपास के उपजाऊ खेतो को कटान कर बहने लग गया, बरसाती नाला खेतो से लेकर सडको के ऊपर से बहने लगा, गदेरे से नुक्सान का आलम यह है कि गढ़ अम्बेडकर मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे 08 गावो का आवागमन भी प्रभावित हो गया है, वाही लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी भी अपने पुरे वेग में बह रही है।
