उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का क्रम बना हुआ है। दून में करीब चार घंटे हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इस दौरान 90 मिमी से अधिक बारिश होने का अनुमान है। शाम करीब सात बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। सुबह जब अंधेरा हटा तो देहरादून में बारिश का रोद्र रूप दिखा देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण नेहरू ग्राम लोअर, गणेश इन्क्लेव के कई घरों में पानी आ गया है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसके अलावा भगत सिंह कालोनी, शांति विहार में भी बारिश का पानी लोगो के घरो में घुस गया जिससे रात भर लोग परेशान रहें।
सड़कों पर नदी बहने लगी और चौक-चौराहे तालाब में तब्दील हो गए। कई जगह घरों व दुकानों में पानी व मलबा घुस गया। काम्प्लेक्स के बेसमेंट भी पानी से लबालब हो गए। बल्लूपूर फ्लाईओवर की सर्विस लेन नदी की तरह दिखी। पानी काफी ज्यादा होने के कारण यहां दुकानों के अंदर पानी घुस गया। बारिश के चलते बल्लीवाला फ्लाईओवर की सर्विस लेन में काफी पानी भर गया। इस कारण लोगों को सर्विस लेन से जाने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। काफी पानी भरे होने के कारण सर्विस लेन से जाना जोखिम भरा भी रहा। कांवली रोड में भी काफी पानी रहा। इसी तरह से चकराता रोड में भी भारी जलभराव होने के चलते लोगों के लिए दिक्कत रही। काफी जलभराव होने के चलते खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत रही। तमाम लोग अपने वाहन खड़ा करके सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए।