हरीश रावत उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जो खुलकर अपने विपक्षी के अच्छे कामों की भी तारीफ करते हैं जी हा हरीश रावत ने आज अपने फेसबुक अकाउंट में सीएम धामी की एक तस्वीर साँझा की जिसमे सीएम धामी एक बच्चे क़ो जूते पहनाते दिख रहें हैं।
सीएम धामी का एक बच्चे क़ो लेकर ऐसे प्यार भरा कदम सोशल मीडिया में सबको लुभा रहा हैं और सीएम की जमकर तारीफ भी हो रही हैं सोशल मीडिया में ये भी कहा जा रहा हैं की इतने बड़े पद पर बैठा आदमी इतना सरल हैं की एक बच्चे क़ो जूते पहनते दिखाई दिए।
सीएम धामी की इसी सादगी पर हरीश रावत की आज की पोस्ट हैं जिसमे उन्होंने लिखा ” वाह photo of the month “यानि सीएम की सादगी उनके विपक्षीयो क़ो भी भा रही हैं। आपको बता दें ये तस्वीर कुछ दिन पहले की हैं जब सीएम बनियावाला में बने सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में गए थे वही कार्यक्रम में सीएम ने ना केवल इन बेसहारा बच्चों के साथ समय बिताया बल्कि उनके साथ केक भी काटा और बच्चों क़ो टॉफी भी दी।
![](https://thekhabarnamaindia.com/wp-content/uploads/2023/04/Khabarnama-India-Logo.png)