देहरादून—महिला सशक्तीकरण व बाल विकास विभाग में मंत्री और निदेशक के बीच विवाद ने कांग्रेस को मुद्दा थमा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मंत्रियों के सीआर लिखने को लेकर मुखर होने पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के मंत्रियों की ‘मंत्री बचाओ-अधिकार पाओ यूनियन’ बन गई है। अब इस ब्यूरोक्रेसी पीड़ित यूनियन की सदस्यता के लिए मुख्यमंत्री का ही आवेदन आना बाकी है।
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आइएएस षणमुगम को इस बात के लिए जरूर बधाई देनी चाहिए कि उन्होंने मंत्रियों की एक यूनियन बना दी है। सभी माननीय मंत्री लोग ब्यूरोक्रसी पीड़ित यूनियन के सदस्य बन चुके हैं
उत्तराखंड में मंत्री बचाओ-अधिकार पाओ यूनियन बन गई है :- हरीश रावत
By
Posted on