https://youtu.be/fLqZjMRwgPU
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों पर वर्चुअल रैली का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कई नेताओं को आमंत्रित किया था जिसमें कांग्रेस बीजेपी उत्तराखंड क्रान्ति दल समेत तमाम दलों से लोगो को चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया हरीश रावत की वर्चुवल रैली में कांग्रेस के विधायक ,पूर्व विधायक कांग्रेस के नेता मौजूद रहे वही बीजेपी की तरफ से भी कई विधायक आमंत्रित किये गए थे जिसमें से बीजेपी विधायक महेश नेगी और सुरेंद्र सिंह जीना भी मौजूद रहे रैली में प्रदेश के विकास की जरूरतें , मुद्दे ,सुझाव आमंत्रित किये गए थे उत्तराखंड को आत्मनर्भर बनाने के लिए किन इलाको में काम किया जा सकता है सरकार किस तरह से मदद कर सकती है इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हूई वर्तमान हालातों जैसे नशे से युवा कैसे निजात पाए ,कोरोना काल मे किन मुद्दों पर ध्यान दे इनपर भी चर्चा हूई ।