उत्तराखंड

हरिद्वार: भारतीय कृषि अनुसंधान परीक्षा मे अनाधिकृत रुप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश कर दो युवकों की गिरफ्तारी

हरिद्वार जिले की भगवानपुर पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र रचकर आरसीपी कालेज किशनपुर मे भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा में प्रवेश करते हुए चैकिग के दौरान दो नकलची गिरफ्तार किये है वादी कृष्ण कुमार त्यागी केन्द्र व्यवस्थापक आईडीजैड आरसीपी कालेज किशनपुर रूडकी हरिद्वार ने दिनांक 5.03.2022 को सूचना दी गई कि हमारे आर0सी0पी0 कालेज मे भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है जिसमें दो व्यक्ति अनाधिकृत रुप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे है। हमारे स्टाफ को जब इस बारे मे जानकारी हुई तो वह कालेज से बाहर निकल गये और अभियुक्त शहर से भी बाहर भागने वाले है  इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम कालेज में भेजी गयी तथा घेराबन्दी कर मौके से  दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति  मौके से भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार व्यक्तियो को पूछताछ करने पर अपना नाम 1- परमजीत पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम गरनावठी जिला रोहतक हरियाणा. 2- वादी कृष्ण कुमार त्यागी. केन्द्र व्यवस्थापक आईडीजैड आरसीपी कालेज किशनपुर रूडकी हरिद्वार ने दिनांक 5.03.2022 को सूचना दी गई कि हमारे आर0सी0पी0 कालेज मे भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है जिसमें दो व्यक्ति अनाधिकृत रुप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे है। हमारे स्टाफ को जब इस बारे मे जानकारी हुई तो वह कालेज से बाहर निकल गये और अभियुक्त शहर से भी बाहर भागने वाले है  इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम कालेज में भेजी गयी तथा घेराबन्दी कर मौके से  दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्ति  मौके से भागने में सफल रहे । गिरफ्तार व्यक्तियो को पूछताछ करने पर अपना नाम 1- परमजीत पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम गरनावठी जिला रोहतक हरियाणा

बरामदगी  का विवरण
1- अदद एडमिट कार्ड, 1 अदद ड्राईविग लाईसेन्स , 1 अदद पैन कार्ड व 1 पासपोर्ट फोटो
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के नाम पता
1- परमजीत पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम गरनावठी जिला रोहतक हरियाणा
2-  विजय पुत्र राजकुमार नासी मारूथ जिला झज्जर हरियाणावाछिंत अभियुक्त का नाम
1- सुमित कुमार  जिला झज्जर हरियाणा
2-अमित पुत्र ददारी निवासी ग्राम बालंद जिला रोहतक हरियाणा
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
2- का0 701 युद्धवीर
3- का0 996 सुरेश

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top