उत्तराखंड

Haridwar Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत

Roorkee Truck Accident: उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर हरिद्वार जिले से आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रहे हैं एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक चालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। साथ ही मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात करीब 4 बजकर 45 पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वाहन चालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया है।

सूचना मिलते ही फायर यूनिट आवश्यक आयरन कटर आदि उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर हाइड्रा क्रेन की मदद से उक्त वाहन चालक को बाहर निकाला गया। इस दौरान नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान भी मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। चालक के सीने में स्टेयरिंग रोड घुस जाने के कारण शरीर शत-विक्षत हो गया था। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को मृतक वाहन चालक के पास से आधार कार्ड मिला। जिसमें उक्त वाहन चालक का नाम आशुतोष प्रसाद शुक्ला पुत्र श्री महावीर प्रसाद शुक्ला निवासी कुररी जिला रायबरेली (यूपी) है। मृतक वाहन चालक के संबंध में मंगलौर कोतवाली पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि चालक उक्त ट्रक को दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहा था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक चालक को नींद की झपकी आ गई और सड़क किनारे खड़े लोडर में पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि हादसे के दौरान आगे खड़े ट्रक का चालक अपने ट्रक के पास खड़ा हुआ था जिससे वह भी चपेट में आ गया, गनीमत रही कि वाहन चालक सकुशल बच गया।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top